Taliban को लेकर नरम पड़ा UNSC, आतंकवाद वाले बयान से तालिबान का नाम हटाया | वनइंडिया हिंदी

2021-08-29 71

Nearly two weeks after the Taliban took over Afghanistan, the United Nations Security Council (UNSC) has dropped the reference to the militant group in a recurring paragraph in its statements calling upon Afghan groups not to support terrorists operating on their territory. Watch video,

Afghanistan में Taliban के कब्जे के बाद अब UNSC का रूख बदला हुआ दिखाई दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि UNSC ने आतंकवाद को लेकर बयान से तालिबान का नाम हटा दिया. जिसके बाद से ही UNSC का नजरिया तालिबान को लेकर नरम दिख रहा है. UNSC के स्टेटमेंट की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ 15 दिनों में T शब्द को हटा दिया गया है. जानिए आखिर क्या है वजह ?

#Afghanistan #Taiban #UNSC